बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु ओपन के 24 फरवरी से यहां शुरू होने वाले आठवें चरण में शीर्ष स्टार खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है जिसे अब एटीपी कैटेगरी का कर दिया गया है।
एटीपी चैलेंजर टूर के इस अहम टूर्नामेंट बेंगलुरु ओपन में पुरस्कार राशि बढ़ाकर 200,000 अमेरिकी डॉलर कर दी गई है। विजेता खिाड़ी को 28,400 अमेरिकी डॉलर और 125 एटीपी अंक मिलेंगे।
पिछले चरणों में भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सुमित नागल ने 2017 में एकल का ताज जीता और प्रजनेश गुणेश्वरन ने अगले साल खिताब जीता।
रामकुमार रामनाथन ने तीन बार युगल का ताज हासिल किया दिविज शरण ने अपने जोड़ीदार मिखाइल एल्गिन के साथ पहले सत्र का युगल खिताब जीता।
दुनिया के 405वें नंबर के खिलाड़ी रामनाथन ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुश हूं कि इस साल बेंगलुरु में एटीपी चैलेंजर और भी बड़े पैमाने पर वापस आ गया है। मैं इस साल फिर से खेलूंगा। ’’
कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) के उपाध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘‘बेंगलुरु ओपन अगले स्तर पर पहुंचने की चाहत रखने वाले प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच रहा है। हमें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी इस मौके का उपयोग शानदार करियर के लिए लांचपैड के रूप में करेंगे। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)