चौदह साल की इरा ने 346 रन बनाकर भारतीयों में अंडर-19 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया |

चौदह साल की इरा ने 346 रन बनाकर भारतीयों में अंडर-19 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया

चौदह साल की इरा ने 346 रन बनाकर भारतीयों में अंडर-19 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 08:31 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 8:31 pm IST

अलूर (बेंगलुरु), 12 जनवरी (भाषा) मुंबई की 14 साल की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव रविवार को अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 346 रन बनाकर अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं।

सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत अगरकर के स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर की छात्रा इरा ने 157 गेंदों में 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से यह पारी खेली।

यह किसी भारतीय द्वारा ‘यूथ लिस्ट ए’ मैचों में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। लेकिन इस वर्ग का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है जिन्होंने 2010 में एक घरेलू मैच में 427 रन बनाए थे।

इरा पिछली महिला प्रीमियर लीग नीलामी में नहीं बिक पाई थीं। उन्हें हालांकि मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम के ‘स्टैंडबाय’ में शामिल किया गया है।

भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की मुरीद इरा के तिहरे शतक और कप्तान हर्ले गाला (116, 79 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 274 रन की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने तीन विकेट पर 563 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मेघालय की टीम महज 19 रन पर आउट हो गई और इस पारी में छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई। इससे मुंबई ने 544 रन की विशाल जीत दर्ज की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers