tennis player Davidson passes away

मशहूर टेनिस खिलाड़ी का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर टेनिस खिलाड़ी का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस! Australian tennis player Davidson passes away

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 01:57 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 11:30 am IST

मेलबर्न: tennis player Davidson passes away युगल में 13 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी ओवेन डेविडसन का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम ने शनिवार को घोषणा की कि डेविडसन का शुक्रवार को निधन हो गया। लंबे समय तक उनकी मित्र रही इसाबेल सुलिगा ने कहा कि टेक्सास के कॉनरो में उनका निधन हो गया।

Read More: ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम

tennis player Davidson passes away डेविडसन ने मिश्रित युगल में 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते जबकि पुरुष युगल में उनके नाम पर दो खिताब दर्ज हैं। उन्होंने बिली जीन किंग के साथ सफल जोड़ी बनाई थी। डेविडसन और किंग ने मिलकर मिश्रित युगल में आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे।

Read More: चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, मौके पर दमकल की टीम

डेविडसन ने 1967 में मिश्रित युगल में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे। टेनिस इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी थे। इनमें से तीन खिताब उन्होंने किंग के साथ मिलकर जीते थे। डेविडसन के निधन पर किंग ने ट्वीट किया,‘‘ हमारा दिल टूट गया लेकिन हमारे पास डेवो ( डेविडसन) के साथ बिताए गए पलों की शानदार यादें हैं।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers