नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सम्मान देने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ समानता के कारण यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
इस प्रतिमा में तेंदुलकर स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं। उनकी प्रतिमा गुरुवार को उनके नाम पर बने स्टैंड के पास स्थापित की गई थी।
नेटिजन्स (इंटरनेट पर सक्रिय रहने वाले) ने स्मिथ के चेहरे से समानता देखकर इसके जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर साझा करने लगे।
एक प्रशंसक ने समानता का मज़ाक उड़ाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह स्मिथ युग और उनका प्रभाव है। यही कारण है कि यह स्मिथ की प्रतिमा की तरह दिख रही है। हो सकता है कि उन्होंने सचिन की जगह स्टीव को बनाया हो, लेकिन यह स्मिथ का प्रभाव है।’’
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘इसकी भरपाई के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्मिथ के रिटायरमेंट के बाद एससीजी पर सचिन की मूर्ति लगाएगा।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)