नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल जगत के दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें दूरदृष्टा बताया जिनमें शांत शक्ति और विनम्रता थी ।
सिंह का बढती उम्र संबंधी बीमारियों के बाद बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया । वह 92 वर्ष के थे ।
भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मनमोहन सिंहजी । उनकी शांत शक्ति, विद्वत्ता और विनम्रता प्रेरणादायी थी । मैने 2013 में उनसे संक्षिप्त बातचीत की थी । वह काफी विनम्र थे और अमिट छाप छोड़ने वाले थे । उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें ।’’
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ डॉक्टर मनमोहन सिंहजी का निधन भारत के लिये बड़ी क्षति है । देश के लिये उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा । उनके परिवार के लिये मेरी प्रार्थना ।’’
अनुभवी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने लिखा ,‘‘ मैं अपने जीवन में जितने लोगों से मिला , उनमें डॉक्टर मनमोहन सिंह सबसे विनम्र व्यक्तियों में से थे । सरल और बेहद विद्वान । विश्व ने एक दूरदृष्टा खो दिया ।’’
उनके सम्मान में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने मैचों में बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरें।
विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा ,‘‘ एक दूरदर्शी नेता और असली प्रशासक जिन्होंने भारत की प्रगति के लिये अथक कार्य किये । उनकी विद्वत्ता और विनम्रता याद रखी जायेगी । उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनायें ।’’
पूर्व स्पिनर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने लिखा ,‘‘ वह अपने शांत स्वभाव और संकट के समय में स्थिर नेतृत्व के कारण सबसे अलग थे । राजनीतिक पेचीदगियों से निपटने की उनकी क्षमता और भारत के सामर्थ्य में उनका अटल विश्वास उन्हें अलग बनाता है ।’’
उनके दूसरे कार्यकाल में भारत ने दिल्ली में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की । दिल्ली में 1982 एशियाई खेलों के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेल आयोजन हुआ ।
उन्होंने कोलकाता में 2005 में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के 11वें सत्र का उद्घाटन भी किया ।
पूर्व पहलवान और हरियाणा से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा ,‘‘ डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि चिंतक, अर्थशास्त्री और सही मायने में देशभक्त थे । उनकी शांत नेतृत्व शैली और आर्थिक दूरदर्शिता ने देश को नयी दिशा दी ।’’
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रन नहीं बना पाने और फॉर्म से बाहर होने में…
1 hour ago