मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) ने अपने साझेदार मान देशी चैंपियंस के साथ मिलकर इस सप्ताह महाराष्ट्र के सतारा में एक आधुनिक खेल सुविधा का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में सारा तेंदुलकर एसटीएफ की निदेशक के रूप में पहली बार आईं जिसमें उन्होंने फाउंडेशन के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा ने नयी खेल सुविधा का उद्घाटन किया जिसमें बास्केटबॉल और बैडमिंटन के लिए कोर्ट, इनडोर कुश्ती और मुक्केबाजी रिंग, प्रशासनिक कार्यालय और 150 खिलाड़ियों के लिए छात्रावास सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं।
इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग और मौकों तक पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। सारा ने वहां बच्चों के साथ कुछ पल साझा किए।
मान देशी चैंपियंस ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देता है जिसके कार्यक्रमों के माध्यम से 100 से अधिक एथलीट सेना, पुलिस, वन और रेलवे में शामिल हुए हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगर रोहित को ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना है तो…
30 mins ago