मुंबई, 14 जून (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के मौके पर रक्तदान किया।
इस महान बल्लेबाज ने लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और स्वेच्छा से रक्तदान करें।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी के पास जीवन बचाने की ताकत है। इसका इस्तेमाल करें।’’
अपनी टीम के साथ रक्तदान के लिए जाने वाले तेंदुलकर ने कई बीमारियों और परिस्थितियों में रक्त की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह सुरक्षित रक्त कई मानव जानों को बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट वीडियो में तेंदुलकर ने अपने निजी अनुभव का भी जिक्र किया जब उनके करीबी रिश्तेदार को कुछ महीने पहले रक्त की आवश्यकता थी।
तेंदुलकर ने कहा कि इस घटना ने उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)