तेलंगाना के मुख्यमंत्र ने दीप्ति के लिए एक करोड़ रु नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की |

तेलंगाना के मुख्यमंत्र ने दीप्ति के लिए एक करोड़ रु नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की

तेलंगाना के मुख्यमंत्र ने दीप्ति के लिए एक करोड़ रु नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की

:   Modified Date:  September 7, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : September 7, 2024/9:03 pm IST

हैदराबाद, सात सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली दीप्ति जीवांजी के लिए एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, वारंगल में 500 वर्ग गज जमीन और ग्रुप दो सर्विस में एक उपयुक्त पद की घोषणा की।

जीवांजी ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रेड्डी ने उनके कोच एन रमेश को 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की जो द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं।

भारत की विश्व चैंपियन दीप्ति जीवांजी ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग की रेस में 55.82 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)