नई दिल्ली: India Pakistan Cricket Match Latest Update पाकिस्तान की अकड़बाजी के चलते अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर संकट गहराने लगा है। रिपोर्टस की मानें तो पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल में खेलने से इंकार करती है तो आईसीसी इस प्रतियोगिता को दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। लेकिन दूसरी ओर खबर आ रही है कि भारतीय खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाकर खेलने की अनुमति दे दी है। जी हां हम बात कर रहे हैं Blind T20 World Cup 2024 प्रतियोगिता की, जिसके लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिल गई है।
India Pakistan Cricket Match Latest Update बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Blind T20 World Cup 2024) का आयोजन 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच में पाकिस्तान (Pakistan) में होना तय हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद रिपोर्ट्स यह है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय दल पाकिस्तान के लिए रवाना हो सकता है।
टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 3 एडिशन हुए है और तीनों ही एडिशन में टीम इंडिया चैंपियन बनी है। पिछले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश की टीम को 120 रनों से मात दी थी।
गौरीतलब है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Blind T20 World Cup 2024) की शुरुआत 23 नवंबर से हुई थी। 23 नवंबर से शुरू होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में भी एक टी20 मुकाबला खेला जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो दोनों ही देशों के क्रिकेट समर्थकों के लिए यह एक ख़ुशी का पल होगा।
India’s blind cricket team gets approval from Sports Ministry to go to Pakistan for T20 World Cup ✈️🇵🇰✅ pic.twitter.com/f28px1Cwkg
— CricketGully (@thecricketgully) November 12, 2024
.
तमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
5 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
5 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
5 hours ago