Team India Victory Parade: चैंपियंस की वापसी पर जश्न की तैयारी... पीएम संग नाश्ता, खुली बस में परेड और फिर वानखेड़े में होंगी ये सारी चीजें |Team India Victory Parade

Team India Victory Parade: चैंपियंस की वापसी पर जश्न की तैयारी… पीएम संग नाश्ता, खुली बस में परेड और फिर वानखेड़े में होंगी ये सारी चीजें

Team India Victory Parade: चैंपियंस की वापसी पर जश्न की तैयारी... पीएम संग नाश्ता, खुली बस में परेड और फिर वानखेड़े में होंगी ये सारी चीजें

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 5:57 pm IST

Team India Victory Parade: मुंबई। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को खुली बस में रोड शो के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

Read More: ICC T20 Rankings: दुनिया के नंबर-एक टी20 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या, कई स्टार खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे 

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, कि ‘‘टीम BCCI द्वारा मुहैया करायी गई एयर इंडिया की विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना हो गयी। बारबाडोस में फंसे भारतीय पत्रकार भी BCCI अध्यक्ष (रोजर बिन्नी) और सचिव (जय शाह) के साथ इसी फ्लाइट में आ रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, कि ‘‘फ्लाइट कल सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेगी। टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ’’

Read More: Ranvir-Pooja Love Story: पूजा भट्ट के साथ हुए ब्रेकअप पर पहली बार रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरी लाइफ का बिगेस्ट स्कैंडल’ 

BCCI उपाध्यक्ष  ने कहा, कि ‘‘नरीमन प्वाइंट से खुली बस में रोड शो कराया जायेगा और फिर खिलाड़ियों को घोषित 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा। ’’ इसी तरह का रोड शो 14 साल पहले भी कराया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरूआती विश्व टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

Read More: Petrol Diesel Rules: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, इस राज्य की सरकार ने जारी किया नया फरमान 

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को हुए 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था। स्थानीय प्रशासन और क्रिकेट अधिकारियों द्वारा अंतिम योजना तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि टीम नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में रोड शो करेगी, जहां बीसीसीआई का मुख्यालय भी है। भारतीय टीम के सदस्यों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह की भी योजना बनाई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp