नई दिल्ली: team india squad for t20 world cup भारत में इन दिनों अगर आप किसी से भी पूछेंगे कि क्या चल रहा है तो बिना एक मिनट देरी किए जवाब मिलेगा…IPL 2024। IPL 2024 का रोमांच इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि इन सीजन में आईपीएल की धाकड़ टीमें ढेर हो गई है, लेकिन छोटी टीमें कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं आगामी दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके लिए BCCI ने तैयारी पूरी कर ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं।
team india squad for t20 world cup दरअसल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। कैफ ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर कैफ की पसंद विराट कोहली बने हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर कैफ की पंसद बने हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कैफ ने ऋषभ पंत को जगह दी है। पंत ने आईपीएल में जबरदस्त वापसी की है और लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी शानदार परफॉर्मेंस किया है।
वहीं, मोह्म्मद कैफ ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल और शिवम दुबे को जगह दी है। स्पिनर के लिए कैफ ने कुलदीप यादव की वकालत की है। कैफ ने तेज गेंदबाज के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा को चुना है। कैफ की इस टीम में रिंकू सिंह और केएल राहुल भी मौजूद है। कैफ ने राहुल को विकल्प विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। इसके साथ-साथ पूर्व भारतीय दिग्गज ने रिजर्व खिलाड़ी के लिए संजू सैमसन, आवेश खान और युजवेंद्र चहल को रखा है।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल
Any surprises here? 🤔
Hold onto your hats because @MohammadKaif has unveiled his powerhouse #TeamIndia squad for the highly anticipated #T20WorldCup! 🏏💥
Participate in the biggest opinion poll ever on our social media handles (23rd April-1st May) and find out if the fans’… pic.twitter.com/TgML3t3exO
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 26, 2024
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
12 hours ago