Team india new ODI jersey | महिला क्रिकेट टीम की नई ODI जर्सी लांच

Team india new ODI jersey: सामने आया टीम इंडिया के ODI जर्सी का फर्स्ट लुक.. नए कलेवर में नजर आएंगे खिलाड़ी, आप भी देखें ये नई ड्रेस

BCCI launches new ODI jersey of Indian cricket team हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 09:01 PM IST
Published Date: November 29, 2024 8:34 pm IST

BCCI launches new ODI jersey of Indian cricket team: मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को यहां बोर्ड मुख्यालय में टीम की वनडे के लिए नई जर्सी का अनावरण किया। महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वडोदरा में खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान नई जर्सी पहनेगी।

Image

Team india new ODI jersey

Read Also: डब्ल्यूबीबीएल में चोटिल हुई जेमिमा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भागीदारी पर संदेह

BCCI launches new ODI jersey of Indian cricket team: हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ जर्सी का अनावरण करना सम्मानजनक है और वास्तव में खुशी है कि हम पहली टीम हैं जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ यह जर्सी पहनने जा रही है। मुझे यह जर्सी बहुत अच्छी लगी और यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमें वनडे के लिए विशेष जर्सी मिली है।’’ वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह पांच से 11 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी।

Image

Read Also: महिला सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी : चंडीगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और हरियाणा जीते

BCCI launches new ODI jersey of Indian cricket team: हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पहनना हमेशा खास होता है क्योंकि इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा,‘‘मैं चाहती हूं कि भारतीय प्रशंसक भी यह जर्सी पहन कर गर्व महसूस करें।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp