नई दिल्ली: IND vs NZ 1st Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पहले सेशन में हुए 23.5 ओवर में भारत ने सिर्फ 34 रन बनाए और 6 विकेट खो दिए। जिससे भारतीय टीम की हालत पतली हो गई है। एक एंड पर पंत 15 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं अब लंच के बाद उनका साथ देने रविचंद्रन अश्विन आएंगे।
IND vs NZ 1st Test पहले दिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। जिसके बाद दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने महज 23.5 ओवर में 34 रन बनाए हैं और छह विकेट गंवा दिए हैं। लंच से ठीक पहले रवींद्र जडेजा आउट हुए।
छह में से चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। वहीं, रोहित दो रन और यशस्वी 13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 15 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरुर्के ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। मैट हेनरी को दो और टिम साउदी को एक विकेट मिला है।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
टॉम लॉथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी,टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
14 hours ago