Team India defeated Bangladesh by 7 wickets In 1st T20

IND vs BAN 1st T20 : माधवराव सिंधिया स्टेडियम में टीम इंडिया ने लहराया जीत का परचम, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

IND vs BAN 1st T20 : श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : October 6, 2024/10:16 pm IST

ग्वालियर : IND vs BAN 1st T20 : ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया है। दरअसल, मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 128 रनों का टारगेट ही दे सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : KK Srivastava News : ठगी के आरोपी केके श्रीवास्तव को पुलिस ने घोषित किया भगोड़ा, जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना इनाम 

बल्लेबाजों ने दिखाया दम

IND vs BAN 1st T20 : भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाए। जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 और डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका। मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली।

पहली पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। बांग्लादेश ने पहले ओवर में 5 रन पर ही एक विकेट गंवाया। अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को शिकार बनाया। इसके बाद बांग्लादेश को 14 रन पर दूसरा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमोन को क्लीन बोल्ड किया।

यह भी पढ़ें : Indian Model Sexy Video: सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा मॉडल भाभी का ये सेक्सी वीडियो, डिपनेक ड्रेस में दिखाई बोल्ड अदाएं, देखते ही हो रहा वायरल 

भारत के गेंदबाज नहीं किसी से कम

IND vs BAN 1st T20 : इसके बाद बांग्लादेश टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और बड़ा स्कोर बनाने का मौका ही नहीं मिला। इस तरह मेजबान टीम 127 रन ही बना सकी। टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरे टाइम बनाए रखा। टीम के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 शिकार किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp