Team India got a target of 95 runs to whitewash Bangladesh

IND vs BAN 2nd Test बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने टीम इंडिया ने बढ़ाया कदम, जीत के लिए बनाने होंगे महज इतने रन, WTC  के लिए भी राह होगी आसान

Team India got a target of 95 runs to whitewash Bangladesh

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 03:25 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 1:06 pm IST

कानपुर: IND vs BAN 2nd Test रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ करने की ओर कदम बढ़ाए। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार है। अगर मौसम खराब नहीं होता है तो भारत की जीत लगभग तय है और इससे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर टीम की स्थिति और मजबूत होगी।

Read More : Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari : हवस का पुजारी सुना है लेकिन हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता?.. कथा में बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

IND vs BAN 2nd Test भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (02) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।

Read More : Bulldozer Action: “मंदिर हो या दरगाह…सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि” जानें बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा 

सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

Read More : Mainpuri Newborn Child Death: शर्मसार… स्टाफ नर्स के लालच ने छिनी नवजात की जान, ये शर्त पूरी नहीं होने पर बच्चे को 40 मिनट तक मां से रखा दूर

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (01) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराय और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (09) और ताइजुल इस्लाम (00) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो