नई दिल्ली: Team India-England Match Cancelled? T20I World Cup 2024 अपने अंतिम दौर में है। प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइनल आज अफगानिस्तान और दक्षिण आफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान को शर्मनाक हार मिली। इस जीत के साथ ही दक्षिण आफ्रीका ने फाइनल की टिकट कटा ली है। वहीं, दूसरा सेमिफाइनल आज शाम को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। लेकिन ब्लॉकबस्टर मैच के धुल जाने का खतरा है, क्योंकि मैच के दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
Team India-England Match Cancelled? मौसम की जानकारी देने वाले AccuWeather.com के अनुसार, गयाना में सुबह के समय बारिश होने की संभावना 90% है। चूंकि भारत बनाम इंग्लैंड का मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होना है। उस समय बारिश की भविष्यवाणी की गई है, इसलिए टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच देरी से शुरू होने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 27 जून की सुबह (स्थानीय समयानुसार) में बारिश होगी और दोपहर में गरज के साथ बारिश होगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बारिश की संभावना 70% है।
बता दें कि टीम इंडिया ने इस टी20 विश्वकप में प्रशंसकों को निराश नहीं किया है। सुपर 8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत और कप्तान रोहित शर्मा की 42 गेंद पर 92 रन की धमाकेदार पारी के बाद भारतीय टीम की नजर गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करने की होगी।
आईसीसी के नियमानुसार, टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल में दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे। यह नियम अहम इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में बारिश एक प्रमुख कारक रही है। यदि मैच धुलता है, तो सुपर 8 चरण के अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें (भारत और दक्षिण अफ्रीका) फाइनल में पहुंच जाएंगी।
यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट…
11 hours agoअक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
12 hours agoकोहली और स्मिथ खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर…
12 hours ago