Team India defeated Bangladesh by 288 runs in the first test

IND vs BAN 1st Test: अश्विन ने किया कमाल, उड़ाई 6 बल्लेबाजों की गिल्लियां, पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इतने रनों से दी मात

अश्विन ने किया कमाल, उड़ाई 6 बल्लेबाजों की गिल्लियां, Team India defeated Bangladesh by 288 runs in the first test

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 11:50 AM IST
,
Published Date: September 22, 2024 11:33 am IST

नई दिल्लीः IND vs BAN 1st Test रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से पटखनी दे दी है। इसी के साथ ही भारत में दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होनें 6 विकेट झटके। साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया।

Read More : IND vs BAN 1st Test: अश्विन ने किया कमाल, उड़ाई 6 बल्लेबाजों की गिल्लियां, पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इतने रनों से दी मात 

मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण मिला था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गिरा दिए थे, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अश्विन का बखूबी साथ दिया था। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 199 (240 गेंद) रनों की साझेदारी की। वहीं अश्विन ने पूरे मैच में 6 विकेट झटके। भारतीय स्पिनर ने सभी 6 विकेट दूसरी पारी के दौरान लिए।

Read More : Rape: 17 साल की किशोरी से हैवानियत, पहले दिया झांसा फिर दरिंदे ने दोस्त के घर ले जाकर मिटाई हवस, अब दोनों लोग पहुंचे सलाखों से पीछे 

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 376/10 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए आर अश्विन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन स्कोर किए। फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने 47।1 ओवर में 149 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp