Team India announced against Australia, Rahul Dravid's son gets a place

U19 Indian Team for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली जगह, ये खिलाड़ी भी दिखाएंगे दमखम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली जगह, Team India announced against Australia, Rahul Dravid's son gets a place

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 12:06 PM IST, Published Date : August 31, 2024/11:32 am IST

नई दिल्लीः U19 Indian Team for Australia Tour  भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में होगी जिसमें भारतीय टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान करेंगे।

Read More : MP News : ‘मुंह छिपाकर दारू पी रही प्रियंका गांधी’, बीफ खाने वाले राहुल खान’.. महिला तहसीलदार ने सार्वजनिक कर दी तस्वीर, मचा बवाल

U19 Indian Team for Australia Tour  इसके बाद इन दोनों टीम के बीच चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 30 सितंबर से जबकि दूसरा मैच सात अक्टूबर से शुरू होगा। इन दोनों मैच में भारतीय टीम की कप्तानी मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन करेंगे। ऑलराउंडर समित वर्तमान में बेंगलुरु में चल रही केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में समित अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सात पारियों में 82 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 33 रन है। उन्हें अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

Read More : हैवान बनी भाभी! दांत से काट दी अपनी ही ननद का प्राइवेट पार्ट, भाई ने भी दिया साथ, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

समित ने हालांकि इस साल के शुरू में कूच बेहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे। इनमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं।

Read More : UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरे से होगी निगरानी 

एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp