राउरकेला, 14 जनवरी (भाषा) स्कॉटलैंड के फॉरवर्ड ली मॉर्टन के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से टीम गोनासिका ने मंगलवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मैच में सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया।
मॉर्टन (59वें) ने अंतिम हूटर बजने से एक मिनट पहले गोल किया। इससे पहले टीम के उनके साथी नीलम संजीप खेस के 33वें मिनट में टीम का खाता खोला था।
सूरमा के लिए पवन राजभर 48वें मिनट में गोल किया।
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
11 mins ago