इंग्लैंड: टी20 विश्व कप का आयोजन 7 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में किया जाना है। इस श्रृंखला में शामिल होने वाली सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों तथा उंगली में चोट के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश ले रखा है।
वहीं, ज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम में वापसी की है। साथ ही बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें 50 ओवरों के विश्व कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था।
Read More: युवक ने ऐसी जगह पर बनवाया मिया खलीफा का टैटू, खुद पूर्व पोर्न स्टार बोली- भयानक है ये तो
Happy with our @T20WorldCup squad? 🏏 🌎 🏆
More 📝 https://t.co/hzCrlFFSzj pic.twitter.com/3L7ee8WJTq
— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2021
टी20 विश्व कप खेलेंगे ये खिलाड़ी
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
Squad named 💪
More history the aim 🏆@T20WorldCup | #EnglandCricket pic.twitter.com/bGOvYAPzdv
— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2021
घर में सूपड़ा साफ होना बीजीटी की हार से भी…
2 hours ago