कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) उजबेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक ने टाटा स्टील रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में बुधवार को एकल बढत बना ली ।
अब्दुसत्तोरोव ने तीन में से 2.5 अंक हासिल कर लिये । उन्होंने दूसरे दौर में जर्मनी के विंसेंट केमेर को और तीसरे दौर में भारत के आर प्रज्ञानानंदा को हराया जबकि पहले दौर में दानिल दुबोव से ड्रॉ खेला ।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने भारत के प्रज्ञानानंदा और निहाल सरीन से पहले दो मुकाबले ड्रॉ खेले जबकि विदित गुजराती को हराया ।
कार्लसन और भारत के एस एल नारायणन दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं । नारायणन ने पहले दौर में केमेर को हराया जबकि वेसले सो और अर्जुन एरिगेसी से ड्रॉ खेला ।
महिला वर्ग में भारत की वंतिका अग्रवाल ने अलेक्जेंड्रा गोरियाश्किना और कैटरीना लागनो के साथ बढत बना ली है । वंतिका ने पहले दौर में वालेंटिना गुनिना को हराया जबकि अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक और नाना जागनिजे से ड्रॉ खेला ।
भारत की कोनेरू हम्पी, डी हरिका और दिव्या देशमुख दूसरे स्थान पर हैं ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)