टाटा स्टील शतरंज : प्रज्ञानानंदा ने अर्जुन को हराया, संयुक्त बढत पर |

टाटा स्टील शतरंज : प्रज्ञानानंदा ने अर्जुन को हराया, संयुक्त बढत पर

टाटा स्टील शतरंज : प्रज्ञानानंदा ने अर्जुन को हराया, संयुक्त बढत पर

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 01:58 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 1:58 pm IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 21 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन अर्जुन एरिगेसी पर जीत दर्ज करके टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त बढत बना ली है ।

प्रज्ञानानंदा और अब्दुसत्तोरोव के 2 . 5 अंक हैं ।

प्रज्ञानानंदा ने 60 चालों के बाद जीत दर्ज की । एरिगेसी की तीन दिन में यह दूसरी हार है जो पहले दिन पी हरिकृष्णा से पराजित हुए थे ।

विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त फेबियानो कारूआना को ड्रॉ पर रोका । उनके तीन में से दो अंक है ।

हरिकृष्णा को पदार्पण कर रहे भारत के ही लियोन ल्यूक मेंडोसा ने ड्रॉ पर रोका ।

साल के पहले सुपर टूर्नामेंट के अभी नौ दौर बाकी हैं । गुकेश, कारूआना और जर्मनी के विंसेंट केमेर तीसरे स्थान पर हैं जबकि हरिकृष्णा 1 . 5 अंक लेकर चार खिलाड़ियों के साथ अगले स्थान पर हैं ।

चैलेंजर वर्ग में भारत की आर वैशाली को कजाखस्तान की नोजेरबेक काजिबेक ने हराया जबकि दिव्या देशमुख को अजरबैजान की ऐदिन सुलेमानी ने मात दी ।

भाषा मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers