नयी दिल्ली : Tata Women’s Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल प्रायोजक होगा। उनके सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं।’’
Read More : RBI ने दी बड़ी राहत, अब जी-20 देशों के यात्री भी UPI से कर सकेंगे भुगतान
Tata Women’s Premier League : इस करार के वित्तीय पक्षों का खुलासा नहीं किया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि टाटा ने पांच साल के लिए अधिकार हासिल किए हैं। टाटा ने पिछले साल आईपीएल के अधिकार भी हासिल किए थे। महिला प्रीमियर लीग के मैच मुंबई के दो स्टेडियमों ब्रेबोर्न और डी वाई पाटिल में खेले जाएंगे।
Read More : Lagna Karak Yoga: राहु की चाल से बनेगा ‘लग्नकारक योग’, इन राशियों पर बरसेगी राहु की कृपा
सिर्फ कुश्ती ने पिछले चार ओलंपिक में देश को पदक…
58 mins agoआचरेकर सर एक ऑलराउंडर थे : तेंदुलकर
1 hour agoरोहित ने की ‘डबल शिफ्ट’, भारतीय नेट पर जमा हुए…
2 hours ago