कटक, 14 दिसंबर (भाषा) भारत की तन्वी शर्मा और तरुण मन्नेपल्ली ने शनिवार को ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल फाइनल में पहुंचकर पहली बार सुपर 100 खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
इस साल की शुरुआत में बॉन इंटरनेशनल खिताब जीतने वाली 15 वर्षीय तन्वी ने हमवतन श्रीयांशी वलीशेट्टी को कड़े सेमीफाइनल में 21-19, 21-19 से हराया। फाइनल में उनका सामना चीनी क्वालीफायर कै यान यान से होगा जिन्होंने हाल में गुवाहाटी मास्टर्स का खिताब जीता है।
पुरुष एकल में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उपविजेता तरूण ने एक अन्य अखिल भारतीय सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त सतीश कुमार करुणाकरण को 12-21, 21-19, 21-12 से हराया। वह हमवतन ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार से भिड़ेंगे, जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त थाई खिलाड़ी पैनिचाफोन तीरात्साकुल को मात्र 34 मिनट में 21-17, 21-14 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
हालांकि सेमीफाइनल में भारत की युगल जोड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रूथविका शिवानी गड्डे दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी तथा महिला युगल में छठी वरीयता प्राप्त गायत्री रावत और मानसा रावत तथा चौथी वरीयता प्राप्त अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ियां हार गईं।
पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की पुरुष युगल जोड़ी को भी पराजय का सामना करना पड़ा।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजस्थान यूनाईटेड ने आइजोल एफसी को 2-1 से हराया
2 hours ago