तनीष 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चौथे और शक्ति 200 मीटर बटरफ्लाई में सातवें स्थान पर |

तनीष 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चौथे और शक्ति 200 मीटर बटरफ्लाई में सातवें स्थान पर

तनीष 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चौथे और शक्ति 200 मीटर बटरफ्लाई में सातवें स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 17, 2022/1:24 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन की पुरूष 200 मीटर फ्रीस्टाइल ‘ए’ स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।

बेंगलुरू के इस तैराक ने 1:51.38 सेकेंड का समय निकला जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 0.19 सेकेंड कम था। इससे वह आठ तैराकों के ‘ए’ फाइनल में चौथे स्थान पर रहे।

शुरूआती दौर में तनीष ने 1:52.87 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

शक्ति बालकृष्णन ने महिलाओं की 200 बटरफ्लाई स्पर्धा में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बेहतर किया और ‘ए’ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं।

शक्ति ने फाइनल में 2:23:08 सेकेंड का समय निकाला।

हीट से शीर्ष आठ तैराक ‘ए’ फाइनल के लिये, अगले आठ ‘बी’ फाइनल के लिये और अगले आठ ‘सी’ फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं।

वेदांत माधवन ने अपनी अच्छी लय जारी रखी और वह पुरूषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल ‘सी’ फाइनल में शीर्ष पर रहे।

फिल्म अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने 1:54.50 सेकेंड का समय निकाला और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 1:45 सेकेंड का सुधार किया। वह 12वें स्थान पर रहे।

भारत ने प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं जिसमें साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण और वेदांत ने रजत पदक दिलाया है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)