पुणे, 18 दिसंबर (भाषा) मोईन शफाघी और हिमांशु के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मुकाबले में बंगाल वारियर्स को 60-29 से करारी शिकस्त दी।
शफाघी और हिमांशु में से प्रत्येक ने 13 अंक बनाए। उनके अलावा डिफेंडर नितेश कुमार (सात अंक) और अमीर बस्तमी (चार अंक) ने भी तमिल थलाइवाज की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दूसरी तरफ बंगाल वारियर्स के लिए मनजीत ने सात और चीनी ताइपे के चिया मिंग ने चार अंक बनाए।
तमिल थलाइवाज ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और बंगाल वारियर्स को किसी भी समय आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया। उसकी टीम मध्यांतर तक 25–13 से आगे थी।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
31 mins agoबस एक फोन पर उपलब्ध रहने के वादे के साथ…
2 hours agoकिरण जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन…
2 hours ago