मेंगलुरू, 28 मई (भाषा) कर्नाटक की इशिता मालविया (6.17) और सिंचाना गौड़ा (7.30) गोवा की शुगर बनारसे (11.27) और तमिलनाडु की सृष्टी सेलवम (10.37) के साथ शनिवार को यहां इंडियन ओपन सर्फिंग की महिला स्पर्धा के फाइनल में पहुंची।
बनारसे रविवार को ग्रोम्स (16 एवं अंडर) बालिका सर्फ वर्ग के फाइनल में भी हिस्सा लेंगी।
ग्रोम्स लड़कों (अंडर-16) वर्ग के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के सर्फर ने क्लीन स्वीप किया।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Sania Mirza Gives Good News: शमी के साथ शादी की…
2 hours ago