तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में सौराष्ट्र पर शिकंजा कसा |

तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में सौराष्ट्र पर शिकंजा कसा

तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में सौराष्ट्र पर शिकंजा कसा

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 05:57 PM IST, Published Date : October 13, 2024/5:57 pm IST

कोयंबटूर, 13 अक्टूबर (भाषा) चेतेश्वर पुजारा केवल छह गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए जिससे सौराष्ट्र की टीम रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दूसरी पारी में पांच विकेट पर 35 रन गंवाकर जूझते हुए तमिलाडु से 129 रन से पिछड़ रही है।

सत्र के पहले मैच के तीसरे दिन तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में पांच मेडन से सात रन देकर चार विकेट झटक लिये जिससे मेहमान टीम स्टंप तक जूझ रही थी।

तमिलनाडु ने सौराष्ट्र के पहली पारी में 203 रन के जवाब में 367 रन बनाकर 164 रन की बढ़त हासिल की। तमिलनाडु ने तीन विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया।

जयदेव उनादकट ने 24 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट चटकाये। गुरजपनीत ने पुजारा को शिकार बनाया जिन्होंने पहली पारी में 16 रन बनाए थे।

अर्पित वासवडा 15 और शेल्डन जैक्सन पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

वहीं चंडीगढ़ में रेलवे ने मेजबान टीम को 181 रन से हरा दिया। मेजबान टीम 341 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 40.2 ओवरों में 159 रन पर ढेर हो गई।

आकाश पांडे ने 46 रन देकर चार जबकि कर्ण शर्मा ने तीन और हिमांशु सांगवान ने दो विकेट झटके।

अर्सलान खान (46) और अंकित कौशिक (45) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका जिससे चंडीगढ़ की टीम हार गई।

एक अन्य मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन छत्तीसगढ़ ने तीसरे दिन स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये जिससे उसने 19 रन की बढ़त बना ली।

कप्तान हिम्मत सिंह के 65 रन और जोंटी सिद्धू ने नाबाद 103 रन (11 चौके, दो छक्के) की बदौलत दिल्ली ने बढ़त बनाई।

गुवाहाटी में मेजबान असम ने फॉलो ऑन खेलते हुए तीन विकेट पर 130 रन बना लिये जिससे वह अब भी 51 रन से पीछे है।

झारखंड के पहली पारी के 361 रन के जवाब में असम की टीम महज 180 रन पर सिमट गई थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)