टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे |

टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे

टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 25, 2021 11:54 am IST

तोक्यो, 25 जुलाई ( भाषा ) भारत के ज्ञानशेखरन साथियान तोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हांगकांग के लाम सियू हांग से सात गेम के करीबी मुकाबले में हार गए ।

पहले गेम में पिछड़ने के बाद साथियान ने वापसी की लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके । लियाम ने उन्हें 11 . 7, 7 . 11, 4 . 11, 5 . 11, 11 . 9, 12 . 10, 11 . 6 से हराया ।

अपना पहला ओलंपिक खेल रहे साथियान का इससे पहले लियाम के खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 0 का था ।

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers