Team India Barbados: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, एक और तूफान का अलर्ट जारी, जानें कब होगी वतन वापसी | Team India Barbados

Team India Barbados: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, एक और तूफान का अलर्ट जारी, जानें कब होगी वतन वापसी

Team India Barbados: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, एक और तूफान का अलर्ट जारी, जानें कब होगी वतन वापसी

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 09:46 AM IST
,
Published Date: July 2, 2024 9:46 am IST

नई दिल्ली: Team India Barbados टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद टीम इंडिया अभी तक बाराबाडोस में ही रूके हुए हैं। दरअसल, बारबाडोस में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान आ गई है। जिसके चलते यहां कई उड़ानें को रद्द कर दी गई है। भारी बारिश की वजह से बिजली और पानी भी प्रभावित हुई है। जिसके चलते टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई है। फैंस अब विजेताओं के वतन लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More: Graha Gochar July 2024: इस महीने से खाली नहीं रहेगी इन राशियों की जेब.. होगी बम्पर कमाई, नई नौकरी मिलने का भी गजब संयोग

कब आ सकता है नया तूफान

Team India Barbados आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बारबाडोस का मौसम काफी खराब है। भारी बारिश और तूफान के चलते लोग अपने घरों में कैद है क्योंकि तूफान को देखते हुए सरकार ने वहां लॉकडाउन लगा रखा है। बारबाडोस के एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है जिसके चलते टीम इंडिया वहां फंसी हुई है। वहीं अब बारबाडोस में एक और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। जो बुधवार को आने की संभावना है।

Read More: CG State Fund Release: साय सरकार की पालिका-पंचायतों को बड़ी सौगात.. निकाय चुनाव से पहले जारी की 65.72 करोड़ रुपए की पार्षद निधि

बता दें कि शनिवार को साउथ अफ्रीका से टी-20 विश्व कप की ट्राफी ​जीतने के बाद सोमवार को भारतीय टीम और अन्य सदस्यों को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बारबाडोस से न्यूयॉर्क रवाना होना था। इसके बाद टीम दुबई जाती, वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए टीम को भारत आना था, लेकिन तेज तूफान की वजह से भारतीय टीम बारबाडोस के होटल हिल्टन में फंसे हुए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को भारतीय टीम विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers