नई दिल्ली: Team India Barbados टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद टीम इंडिया अभी तक बाराबाडोस में ही रूके हुए हैं। दरअसल, बारबाडोस में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान आ गई है। जिसके चलते यहां कई उड़ानें को रद्द कर दी गई है। भारी बारिश की वजह से बिजली और पानी भी प्रभावित हुई है। जिसके चलते टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई है। फैंस अब विजेताओं के वतन लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Team India Barbados आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बारबाडोस का मौसम काफी खराब है। भारी बारिश और तूफान के चलते लोग अपने घरों में कैद है क्योंकि तूफान को देखते हुए सरकार ने वहां लॉकडाउन लगा रखा है। बारबाडोस के एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है जिसके चलते टीम इंडिया वहां फंसी हुई है। वहीं अब बारबाडोस में एक और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। जो बुधवार को आने की संभावना है।
बता दें कि शनिवार को साउथ अफ्रीका से टी-20 विश्व कप की ट्राफी जीतने के बाद सोमवार को भारतीय टीम और अन्य सदस्यों को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बारबाडोस से न्यूयॉर्क रवाना होना था। इसके बाद टीम दुबई जाती, वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए टीम को भारत आना था, लेकिन तेज तूफान की वजह से भारतीय टीम बारबाडोस के होटल हिल्टन में फंसे हुए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को भारतीय टीम विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना होगी।
#WATCH | Barbados: Electricity and water supply affected as hurricane hits the country with strong winds and rain.
Team India and media from India stuck in Barbados as all flights cancelled because of the curfew. pic.twitter.com/NswPxkaWig
— ANI (@ANI) July 2, 2024
Follow us on your favorite platform:
ओडिशा एफसी की बेंगलुरु एफसी पर रोमांचक जीत
11 hours ago