नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। जिसके तुरंत बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है।
आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने कमाल किया। उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की यादगार पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में फेल होने वाले कोहली फाइनल में चल गए। कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में असफल रहे, लेकिन फाइनल में उन्होंने दम दिखाया। उन्होंने जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब 59 गेंद में 76 रन बनाए। उन्होंने वह कर दिखाया। जिसके बाद इस मैच में विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला।
विराट कोहली के टी20आई क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए थे जबकि इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े। इस प्रारूप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा। इस दौरान कोहली ने 369 चौके और 124 छक्के भी लगाए जबकि 31बार नाबाद रहे।
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा और वो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहते हुए रिटारमेंट की घोषणा की। टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 35 मैच खेले थे और उन्होंने 1292 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 58.72 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 128.81 का रहा। उन्होंने इस दौरान 15 अर्धशतक लगाए जबकि उनके बल्ले से 111 चौके और 35 छक्के भी निकले।
भले ही ये कोहली का आखिरी मैच था लेकिन उन्होने टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड्स के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत किया। कोहली ने 12 जून 2010 को टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 14 साल बाद जून में ही अपना आखिरी मैच भी खेला। भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले, जिसमें 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए, जो सिर्फ रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने अपने इस करियर में 1 शतक और 38 अर्धशतक जमाए। इतना ही नहीं, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाकर अपने सफर का अंत किया. उनके नाम सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक भी हैं।
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
4 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
4 hours ago