नई दिल्ली: आज का दिन पूरे भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक दिन है। आज टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की चोकर्स का टैग हटाने की कोशिश नाकाम रही। टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद विराट कोहली ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अब इस T20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है।
भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने कमाल किया। उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की यादगार पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में फेल होने वाले कोहली फाइनल में चल गए। अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिच नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिच क्लासेन 27 गेंद पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 39 और ट्रिस्टन स्टब्स 31 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
विराट कोहली के टी20आई क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए थे जबकि इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े। इस प्रारूप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा। इस दौरान कोहली ने 369 चौके और 124 छक्के भी लगाए जबकि 31बार नाबाद रहे।
Virat Kohli announces retirement from T20 International Cricket
He says, “This was my last match for Team India in T20Is. Time for the next generation to take over” pic.twitter.com/ryFbdXTAe6
— ANI (@ANI) June 29, 2024
IND vs AUS Test Live: कंगारू टीम की हालत भारत…
56 mins ago