नई दिल्लीः टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी है और फाइनल में भी ये सिलसिला जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल का इंतजार खत्म कर दिया। जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। इस विश्व कप में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई। वहीं विराट कोहली को मैन ऑफ मैच का पुरुस्कार दिया गया है।
बता दें कि पूरे विश्व कप में बुमराह ने एक नहीं, बल्कि कई मौकों पर हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया। प्लेयर ऑफ द सीरीज बने जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में बस तीन विकेट पीछे रह गए। उनसे ज्यादा विकेट अर्शदीप ने चटकाए। बुमराह 15 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन जो कारनामा उन्होंने किया, उसका विश्व कप के इतिहास में कोई जोड़ नहीं दिखता।
बुमराह ने भारत की विश्व कप खिताबी में खेले आठ मैचों में फेंके 29.4 ओवरों में 15 विकेट चटकाए, लेकिन जो सबसे बड़ी बात रही, वह रहा इस पेसर का इकॉनी रन-रेट, जो 4.17 का रहा। और इसी पहलू ने बुमराह के कारनामे को बहुत ही बड़ा बना दिया।
बारबडोस के स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया। रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
पंत ने बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को निराश किया ,…
3 hours ago