टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज फाइनली भारत पहुंच गए हैं। गुरूवार तड़के सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वतन लौटे।
दिल्ली में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ है। फैन्स एयरपोर्ट के बाहर भारी मात्रा में अपने खिलाड़ियों के स्वागत में खड़े रहे थे। भारतीय टीम दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है।
फैन्स ने भारत माता की जय के नारे लगाकर खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया। कप्तान रोहित फैन्स की ओर इशारा करके उनके जश्न में भी शामिल हुए हैं। वहीं, कोहली को देखने के लिए भी फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है।
जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने चैंपियंस के लिए प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात का कार्यक्रम रखा था। पीएम और खिलाड़ियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो जारी किया, जिसमें फ्लाइट में सभी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने विश्वकप के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं
होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईटीसी मौर्य होटल की तरफ से तैयार किए गए स्पेशल केक को काटा।
team india in india
Follow us on your favorite platform:
New Rule of BCCI : टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर…
3 hours agoखो-खो विश्व कप : भारतीय पुरुष टीम भी बनी चैंपियन
14 hours ago