Team India players will return by special plane : बारबाडोस: विश्वकप फाइनल जीतने के बाद हर देशवासी अपने नायकों के वतन वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ कैरिबियाई देश में आये चक्रवाती तूफ़ान ने ने टीम इण्डिया का रास्ता रोक रखा हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक शनिवार के मुकाबले के बाद रविवार शाम तक टीम इण्डिया वापसी के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और चक्रवाती तूफ़ान की वजह से उनका विमान उड़ान नहीं भर सका।
कमोबेश यही हालत कल यानी सोमवार को भी रहा। बताया जा रहा हैं कि इस तूफ़ान की वजह से बारबडोस में कर्फ्यू के हालात हैं। एयरपोर्ट्स बंद हैं और सभी तरह के आवागमन के साधनो को भी रोक दिया गया हैं। इस तरह टीम इण्डिया अपने होटल में ही फंसी हुई हैं।
Team India players will return by special plane: लेकिन अब खबर आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस मामले में गंभीर हो गया हैं। वह अब और इंतज़ार करने के मूड में नहीं हैं लिहाजा बीसीसीआई ने एक विशेष विमान बारबडोस के लिए रवाना करने का फैसला किया हैं। बताया जा रहा हैं कि आज शाम 6 बजे यह विमान दिल्ली से उड़न भरेगा और अगले दिन यानी बुधवार को शाम 7 बजे यह स्वदेश लौट जाएगा। इसकी जानकारी एक्स पर भी दी गई हैं।
Good news. The Indian team to finally fly out of Barbados on a special flight arranged by BCCI Tuesday 6pm local time. To land in Delhi around 7.45 pm Wednesday
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) July 2, 2024
Follow us on your favorite platform:
ओडिशा एफसी की बेंगलुरु एफसी पर रोमांचक जीत
12 hours ago