नई दिल्लीः Suryakumar’s catch gave India victory टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी है और फाइनल में भी ये सिलसिला जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल का इंतजार खत्म कर दिया। जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। वहीं विराट कोहली को मैन ऑफ मैच का पुरुस्कार दिया गया है। फाइनल मुकाबले में जीत में सूर्यकुमार यादव की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेकर पूरे मैच को पलट दिया।
Suryakumar’s catch gave India victory एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से फिसल जाएगा। साउथ अफ्रीका को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर विस्फोटक डेविड मिलर था। उन्होंने हार्दिक पांड्या को सामने की ओर खेला। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन सूर्या बीच में आ गए। उन्होंने दो प्रयासों में इस कैच को पूरा किया।
सूर्या के कैच ने मिलर का कैच लेकर मैच ही पलट दिया। उनके इस कैच को 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव और 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत के कैच की तरह याद रखा जाएगा। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और श्रीसंत ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का कैच लिया था। सूर्या के इसी कैच ने भारत की वापसी मैच में करा दी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई।
Suryakumar yadav 😍😍😍🔥🔥#INDvSA #T20IWorldCup #T20WorldCup #T20WorldCupFinal miller #SAvINd pic.twitter.com/J0NY6MvqLG
— Govind Sharma (@GovindSharma248) June 29, 2024
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 220 रन का…
11 hours ago