नई दिल्ली: Riyan Parag Statement T20I World Cup 2024 का आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता का पहला मैच कल वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत लिया है। वहीं, इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। लेकिन इस बीच एक भारतीय क्रिकेटर ने ऐसी बात कह दी है कि पूरे खेल जगत में बवाल मच गया है। क्रिकेटर का कहना है कि मैं T20I World Cup का एक भी मैच नहीं देखना चाहता। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर ने विश्वकप के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर अपना दर्द बयां किया है।
Riyan Parag Statement मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहने वाले क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग हैं। पराग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘शीर्ष चार टीमों की बात करना पक्षपातपूर्ण होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं विश्व कप देखना भी नहीं चाहता। मैं बस अंत में देखूंगा कि कौन जीता और खुश रहूंगा। जब मैं विश्व कप खेलूंगा उस वक्त में शीर्ष चार टीमों के बारे में विचार करूंगा।’ हाल ही में रियान ने दावा किया था कि वह एक दिन जरूर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। रियान ने कहा था, एक समय आपको मुझे लेना ही होगा, यह मेरा भरोसा है कि मैं भारत के लिए खेलूंगा। यह कब होगा मुझे इसकी परवाह नहीं है। बता दें कि T20I World Cup 2024 के लिए चयनीत भारतीय टीम में रियान पराग का नाम नहीं है।
Read More: Meerut Car Accident : चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर हुई चार लोगों की मौत
गौरतलब है कि आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले रियान का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा था। 22 वर्षीय इस बल्लेबाज ने राजस्थान के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 सीजन में 573 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 का रहा था। 2018 में डेब्यू करने वाले रियान ने राजस्थान के लिए पिछले पांच सीजन में 160, 86, 93, 183, 78 रन बनाए हैं। इस साल उम्दा प्रदर्शन के बाद इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि रियान अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ टी20 विश्व कप के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के दावेदार बन गए हैं।
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
6 hours ago