ICC Team of The Tournament 2024: मुंबई: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने भारत के लिए ये कमाल साल 2007 के बाद यानी 17 साल के बाद किया। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया। आईसीसी ने अपनी टीम में जिन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया उसमें रोहित शर्मा समेत 6 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को रखा।
आईसीसी की टीम में 6 भारतीय खिलाड़ी
ICC Team of The Tournament 2024: आईसीसी की 11 सदस्यीय टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी की टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और रहमानुल्ला को चयन किया गया। रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (257 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं गुरबाज इस टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर रहे। वहीं तीसरे नंबर के लिए आईसीसी ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को रखा जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा जिन्होंने भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन (199 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
दिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
8 hours agoएसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
9 hours ago