किंग्स्टन: सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों टीमों ने मैच पर कब्जा करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। इस बीच राशिद खान की अगुवाई वाली टीम जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जाता नजर आया। इस मैच में हेड कोच के इशारे पर टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद अफगानिस्तान पर ‘चीटिंग’ का आरोप लग रहा है।
दरअसल दुसरे इनिंग में जब बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रही थी तब मौसम की वजह से मुकाबले को कई बार रोका गया। इसके बावजूद लिटन दास चट्टान की तरह मैदान पर खड़े रहे और उन्होंने बांग्लादेश के सेमीफाइनल में जाने के सपने को जिंदा रखा। ऐसे में अफगानिस्तान टीम की उम्मीदें बारिश से जुड़ गई। 12वें ओवर में जब नूर अहम गेंदबाजी के लिए आए तो इस बीच मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने खिलाड़ियों को बारिश का इशारा किया। इसे देख ऐसा लगा कि वह खिलाड़ियों से मैच स्लो करने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद फील्डिंग कर रहे गुलबदीन नईब खड़े-खड़े अचानक अपना पैर पकड़कर जमीन में गिर गए और हैमिस्ट्रिंग की एक्टिंग की। गुलबदीन को देखकर लगा कि वह काफी दर्द में है। इसलिए मैदान पर फिजियों आए और उन्हें (Gulbadin Naib) साथी खिलाड़ी नवीन उल हक ग्राउंड से बाहर ले जाते दिखे। उनकी जगह नजीबुल्लाह जादरान को फील्डिंग के लिए लाया गया।
गुलबदीन के मैच से बाहर जाने से कप्तान राशिद खान बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। दूसरी ओर, बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने भी गुलबदीन नईब की नकल उतारी। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि 13वें ओवर में गुलबदीप नईब मैदान पर आ गए और 15वें में उन्होंने गेंदबाजी कर तंज़िम हसन को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। ऐसे में अफगानिस्तान टीम पर चीटिंग और बेईमानी जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि मैच जीतने के लिए गुलबदीन नईब ने यह हरकत की। क्योंकि अगर दोबारा बारिश होने की वजह से मैच रद्द होता तो डीएलएस विधि के तहत बांग्लादेश को दो रन से हार झेलनी पड़ती।
Great Tactics by Gulbadin 😄😄😄
#AFGvsBAN #T20WC2024 https://t.co/klyl9XtKj6 pic.twitter.com/JI1uWepCZB
— Shashank Yagnik (@YagnikShashank) June 25, 2024
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
12 hours ago