Surya Kumar Yadav Video: 'इसे सच समझने में शायद 1 या 2 दिन लग जाएगा', खिताब जीतने के बाद ये क्या बोले सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो | Surya Kumar Yadav Video

Surya Kumar Yadav Video: ‘इसे सच समझने में शायद 1 या 2 दिन लग जाएगा’, खिताब जीतने के बाद ये क्या बोले सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

Surya Kumar Yadav Video: 'इसे सच समझने में शायद 1 या 2 दिन लग जाएगा', खिताब जीतने के बाद ये क्या बोले सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2024 / 09:14 AM IST, Published Date : July 2, 2024/9:14 am IST

नई दिल्ली: Surya Kumar Yadav Video T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच काफी दिलचस्प रहा। इस मैच में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। टीम इंडिया के पाथ पर चिंता की लकीरें दिख रही थी। क्योंकि बुमराह और अर्शदीप की ओवर समाप्त हो चुकी थी। जिसके बाद पांड्या के हाथों में पूरी जिम्मेदारी थी। पांड्या के पहले ही बॉल में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने लंबा शॉर्ट मारा। जिससे कुछ देर के लिए सबकी सांसे रुक गई थी। लेकिन इसी बीच सूर्य कुमार यादव ने करिश्मा कर दिया। जिससे हर कोई हैरान रह गया।

Read More: Graha Gochar July 2024: इस महीने से खाली नहीं रहेगी इन राशियों की जेब.. होगी बम्पर कमाई, नई नौकरी मिलने का भी गजब संयोग

Surya Kumar Yadav Video सूर्या ने बाउंड्री लाइन पर करिश्माई कैच लपक लिया। जो इतिहास का सबसे जबरदस्त कैच था। सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के अंदर से पहले कैच को पकड़ा लेकिन जब वह अपने आपको काबू में नहीं कर पाए तो हवा में गेंद को उछाल कर बाउंड्री के बाहर गए और वापस आकर कैच को पूरा किया। इस कैच से डेविड मिलर पवेलियन लौट गए और भारत की जीत लगभग तय हो गई।

Read More: CG State Fund Release: साय सरकार की पालिका-पंचायतों को बड़ी सौगात.. निकाय चुनाव से पहले जारी की 65.72 करोड़ रुपए की पार्षद निधि

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर सूर्य कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सूर्याकुमार यादव काफी भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो कहा कि “मुझे नहीं पता कि अभी क्या कहना है। जो भी हुआ वह सपने जैसा है और इसे सच समझने में शायद 1 या 2 दिन लग जाएगा। शायद हम भारत पहुंचेंगे तब हमें एहसास होगा कि हमने क्या किया है। अभी बस इस मोमेंट को जीना है, इसे इंजाय करना है।”

Read More: Chhattisgarh Today Weather Forcast: अब छत्तीसगढ़ में रफ़्तार पकड़ेगा मानसून.. इन जिलों में होने वाली भारी हैं बारिश, देखें मौसम विभाग का पूरा अलर्ट..

टीम इंडिया ने ऐसे किया यह मैच अपने नाम

आपको बता दें कि बारबाडोस में खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस पारी में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले को 7 रन से जीत लिया। 2024 से पहले टीम इंडिया ने 1983, 2007 और 2011 में T20 वर्ल्ड कप में जीत चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp