किंग्स्टन: अमरीका में जारी टी-20 क्रिकेट विश्वकप के सुपर 8 के मुअकबले में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। यह इस विश्वकप का दूसरा और सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा हैं। (Afghanistan beat Australia by 21 runs) दरअसल सुपर 8 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने विश्वकप की सबसे बड़ी दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया पर सनसनीखेज जीत दर्ज कर ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया। लेकिन कप्तान मिशेल मार्श की टीम ये छोटा टारगेट भी चेज नहीं कर पाई और 127 रन ही बना सकी। नवीन उल हक और गुलबदीन नईब इस जीत के हीरो बने। गुलबदीन ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 20 रन दिए। नवीन ने अपने 4 ओवर्स में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया।
अफगानिस्तान ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया। (Afghanistan beat Australia by 21 runs) ऑस्ट्रेलिया की इस हार के साथ ही भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा।
Afghanistan bury the demons of 2023 💥
A historic #T20WorldCup victory for Afghanistan 🤩
📝 #AFGvAUS: https://t.co/wXEyJ9HIRY pic.twitter.com/iIuoGTdyf6
— ICC (@ICC) June 23, 2024
वैष्णवी ने अपना पहला आईटीएफ एकल खिताब जीता
3 hours ago