T20 World Cup 2024 jersey Memes Viral: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है। कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। 2 विकेटकीपर्स संजू सैमसन और ऋषभ पंत टीम में हैं। वहीं रिंकू सिंह, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नई जर्सी में उतरेगी। जिसे बीसीसीआई ने लॉन्च कर दिया है। इस जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं इस जर्सी को लेकर फैन्स कई मीम्स शेयर कर रहे हैं, दरअसल- फैन्स ने इस जर्सी की तुलना फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में किरदारों की पोशाक से की। इसमें एक एपिसोड में ‘गोकुलधाम प्रीमियर लीग’ का आयोजन हुआ, इस दौरान जेठालाल ने एक जर्सी पहनी थी।
T20 World Cup 2024 jersey Memes Viral: वहीं फैन्स का कहना है कि टीम इंडिया की जर्सी भी वैसी ही है। वैसे नई जर्सी में आस्तीन भगवा है। साथ ही कॉलर पर तिरंगे के स्ट्रिप्स हैं। अब यह जर्सी एडिडास (ADIDAS) के स्टोर और ऑनलाइन भी उपलब्ध है। वहीं इसकी कीमत पर भी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। फैन्स का कहना है कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। इस जर्सी की कीमत एडिडास ने 5,999 रखी है। जो फैन्स के गले नहीं उतरी। इसे लेकर कई फैन्स गुस्से में दिखे।
Team India's Jersey for T20 world Cup 2024 is inspired by Jethalal 😂😂 pic.twitter.com/S1Mfj6QRuL
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 6, 2024
Oh wow, that's quite the comparison! 😄 Jokes aside, and to be honest, this is the worst jersey ever created for the Indian cricket team.#T20WorldCup #Jersey #BCCI pic.twitter.com/eLuzizpChw
— Muhammad Musadiq 🇸🇦 (@mmusadik20) May 6, 2024
Follow us on your favorite platform:
भारतीय महिला टीम खो-खो विश्व कप की चैंपियन बनी
21 mins ago