Dwayne Bravo will Play Last Match Tomorrow Announces Retirement

T20 World Cup 2021 के बीच सन्यास लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, कल खेलेंगे अपना आखिरी मैच

T20 World Cup 2021 के बीच सन्यास लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी! T20 World Cup 2021: Dwayne Bravo will Play Last Match Tomorrow Announces Retirement

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: November 5, 2021 6:51 pm IST

नई दिल्ली: Dwayne Bravo Play Last Match ‘डीजे ब्रावो’ ये वो नाम है, जो धुआंधार बल्लेबाजी की बात आते ही जुबान पर आ जाती है। लेकिन अब फटाफट ​क्रिकेट के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल कल यानि 6 नवंबर के बाद ड्वेन ब्रावो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नहीं दिखेंगे। जी हां आपने सही समझा उन्होंने सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Read More: ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Dwayne Bravo Play Last Match हालांकि इस विश्व कप वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। इस टीम ने शुरुआती 4 में से महज 1 मुकाबला अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज को सुपर 12 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।

Read More: 80 करोड़ गरीब परिवार को नवंबर के बाद भी मुफ्त राशन देगी सरकार? जानिए क्या है बताया प्लान

इसके बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 रन से मात देकर अपना खाता खोला, लेकिन चौथे मैच में उसे श्रीलंका ने 20 रन से मात दी। दो बार के टी20 विश्व कप विजेता, ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 90 टी 20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें 78 विकेट लिए हैं और 1000 से अधिक रन बनाए हैं। सीम बॉलिंग करने वाले इस ऑलराउंडर ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया, और अबतक 293 मैच खेल चुके हैं।

Read More: CGPSC Recruitment 2021: लोक सेवा आयोग में निकली 600 से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

साल 2012 में ड्वेन ब्रावो विजयी कैच लिया था जब वेस्टइंडीज ने पहली बार टी 20 विश्व कप जीता था और 2016 में टूनार्मेंट डीतने वाली टीम में वह शामिल थे। ड्वेन ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय करियर 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के टी20 विश्व कप अभियान के अंतिम मैच के बाद समाप्त हो जाएगा। अगर वह खेलते हैं, तो यह टीम के लिए उनका 294वां मैच होगा।

Read More: T20 Word Cup 2021: Team India का सेमीफाइनल में पहुंचना तय! अगर आगामी मैचों में होता है ऐसा

 
Flowers