India VS Australia T20 in Raipur: रायपुर। 1 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं आज सुबह 6 बजे से टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। सुबह 11 बजे टिकट काउंटर खुलेंगे, जहां ऑनलाइन टिकट का प्रिंट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी कतार में खड़े हैं।
बता दें कि 1 दिसंबर को नया रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का मैच होना है, जिसके लिए रायपुर पुलिस ने रोडमैप जारी किया है। 1 दिसंबर के लिए शाम 4 से 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। शराब, माचिस, लाइटर, पटाखा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
India VS Australia T20 in Raipur: जानकारी मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। कल शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स रायपुर पहुंच चुंके हैं। आज मैच की प्रैक्टिस भी होगी। वहीं, अब आम लोगों के साथ स्टेडियम में सीएम बघेल सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ इस मैच का आंनद लेते दिखेंगे। साथ ही प्रत्याशी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: