हैदराबाद, नौ सितंबर (भाषा) सीरिया ने रणनीतिक रूप से दमदार खेल दिखाते हुए सोमवार को यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सीरिया के लिए महमूद अल असवाद (सातवें), दालेहो ईरानदुस्त (76वें) और पाब्लो सब्बाग (90+6 मिनट) ने गोल दागे।
भारत को इससे पहले तीन सितंबर को मॉरीशस ने गोलरहित बराबरी पर रोका था, जबकि सीरिया ने मॉरीशस को 2-0 से हराया था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तन्वी और तरूण ओडिशा मास्टर्स के फाइनल में
7 hours ago