सिडनी टेस्ट में कड़ा विकेट होगा जिस पर घास भी होगी : क्यूरेटर | Sydney Test will have tough wicket which will also be grass: curator

सिडनी टेस्ट में कड़ा विकेट होगा जिस पर घास भी होगी : क्यूरेटर

सिडनी टेस्ट में कड़ा विकेट होगा जिस पर घास भी होगी : क्यूरेटर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 6, 2021/7:23 am IST

सिडनी, छह जनवरी (भाषा) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के क्यूरेटर एडम लेविस ने बुधवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिये कड़ा विकेट तैयार किया जा रहा है जिस पर पर्याप्त घास भी होगी।

लेविस ने कहा कि इस साल के बदलते मौसम को देखते हुए उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिये काफी अच्छा विकेट तैयार किया है।

उन्होंने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मौसम हमारे लिये चिंता का विषय था और सिडनी में टेस्ट मैच नहीं खेले जाने की बात भी हो रही थी। हम जानते हैं कि इस तरह के टेस्ट मैच की तैयारी के लिये कितने प्रयास करने होते हैं और आपको यह समझना होता है कि यह हमारे लिये बड़े फाइनल जैसा है। ’’

लेविस ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये साल का सबसे महत्वपूर्ण दौर है। हमने अपनी तरफ से मौसम के अनुसार तैयारियां की है और हमें लगता कि हमने वास्तव में अच्छा विकेट तैयार किया है।’’

लेविस से पूछा गया कि क्या विकेट पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मैच की तरह ही होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मौसम के कारण हर साल पिच का व्यवहार बदला हुआ होता है इसलिए हम उन्हें (टीमों को) कड़ा विकेट देना चाहते हैं जिसमें पर्याप्त घास भी हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीन साल पहले इंग्लैंड की टीम यहां आयी थी, तापमान 30 डिग्री के आसपास था, गर्म हवाएं चल रही थी। वह इस साल की तुलना में एकदम भिन्न था। इस साल काफी उमस और बारिश है और विकेटों को ढककर रखना पड़ा है। ’’

पिछले साल आस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराया था।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)