मेलबर्न, 22 जनवरी (एपी) इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यहां आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो के खिलाफ 6-1, 6-2 की एकतरफा जीत दर्ज करते हुए साल के शुरुआती ग्रैंड स्लैम में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा।
दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। मेलबर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीतने के लिए जोर लगा रही पोलैंड की इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 14 गेम गंवाये है। इससे पहले 15 से कम गेम गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाने का कारनामा 2013 में मारिया शारापोवा ने किया था।
अब तक पांच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी इस 23 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं टूर्नामेंट में अपने अब तक के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। सेमीफाइनल में पहुंचना शानदार है। मैं और आगे बढ़ने की कोशिश करूंगी।’’
पोलैंड की स्वियातेक के सामने सेमीफाइनल में अमेरिका की 29 साल मैडिसन कीज की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज कीज ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर मौजूदा सत्र में लगातार 10वी जीत दर्ज की।
एपी आनन्द पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रोहित को क्या करना है यह किसी को बताने की…
31 mins agoरिहैब के दौरान डर का एहसास था, लेकिन मैं उस…
2 hours agoInd vs Eng 1st T20: पहला मुकाबला आज, 13 साल…
3 hours ago