Swapnil Kusale got bronze medal in Paris Olympics: नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्लिन कुसले ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीत लिया है। यह भारत का शूटिंग में तीसरा तीसरा पदक है और ओलंपिक में ऐसा पहली बार हुआ है।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने भारत के स्वप्निल कुसाले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।
▶ओलंपिक के छठे दिन भारत के खाते में तीसरा मेडल
▶स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ब्रॉन्ज#Olympics #OlympicGamesParis2024 #SwapnilKusale #Bronze #IndiaAtParis2024 pic.twitter.com/hjtdmXoafc
— IBC24 News (@IBC24News) August 1, 2024
नीलिंग पोजीशन में 5 शॉट्स की पहली सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 9.6 से शुरुआत की और 10.5 का हाईएस्ट शॉट लगाया। उन्होंने नीलिंग पोजीशन में पहली सीरीज में 50.8, 50.9 और 51.6 स्कोर के साथ कुल 153.3 अंक अपने नाम किए।
स्वप्निल ने 10.6 के स्कोर के साथ पहली सीरीज में 52.7 का स्कोर किया। प्रोन पोजीशन की दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.8 का शॉट लगाया। दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.3 के साथ अंत करते हुए कुल स्कोर 52.2 रहा। तीसरे राउंड में उन्होंने 10.5 के सर्वश्रेष्ठ और 10.2 के सबसे कम स्कोर के साथ 51.9 बनाए। वह 310.1 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
Swapnil Kusale got bronze medal in Paris Olympics: सीरीज 1 में उन्होंने 10.7 के हाइएस्ट के बाद 51.1 का स्कोर बनाया। सीरीज 2 में उन्होंने 50.4 का स्कोर बनाया। तीसरे राउंड के बाद कुल 411.6 अंक हैं।
पुणेरी पल्टन ने गुजरात जाइंट्स को 49-30 से हराया
9 hours agoभारत के खिलाफ सूपड़ा साफ करना न्यूजीलैंड के लिए अब…
10 hours agoमध्यप्रदेश ने 29 जबकि मणिपुर ने 19 गोल दाग पुरुष…
11 hours ago