स्वितोलिना तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में |

स्वितोलिना तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में

स्वितोलिना तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 12:27 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 12:27 pm IST

मेलबर्न, 20 जनवरी (एपी) यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने 1 . 4 से पिछड़ने के बाद अगले 12 में से 11 गेम जीतकर वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6 . 4, 6. 1 से हराकर तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

30 वर्ष की एलिना 12वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है । वह 2019 के बाद यहां पहली बार अंतिम आठ में पहुंची है ।

एलिना ने 2021 में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से शादी की और दोनों की बेटी सकाइ का जन्म 2022 में हुआ ।

स्वितोलिना का सामना अब 2022 विम्लबडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना या 19वीं रैंकिंग वाली मेडिसन कीस से होगा ।

एपी मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers