हैदराबाद: IND vs AUS T20 : सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
आस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाए। डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (01) का विकेट गंवा जिनका सैम्स की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अच्छा कैच लपका।
Read More : LPG Price Update: बड़ी राहत! कम हो सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम! सरकार ने दिए ऐसे संकेत
कप्तान रोहित शर्मा (17) ने जोश हेजलवुड पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में छक्का जड़ने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे। कोहली और सूर्यकुमार ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार ने कमिंस पर चौके से खाता खोला जबकि कोहली ने हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए। सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सैम्स पर छक्का भी जड़ा। कोहली ने भी एडम जंपा पर छक्का मारा।
सूर्यकुमार ने कमिंस पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने जंपा पर लगातार दो छक्कों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने हेजलवुड पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर फिंच को कैच दे बैठे। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी। कोहली ने ग्रीन की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस ओवर में सिर्फ पांच रन बने। सैम्स के अगले ओवर में भी सात ही रन बने। हार्दिक पंड्या ने कमिंस पर चौके के साथ दबाव को कुछ कम किया।
भारत को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी। हार्दिक ने 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। इस ओवर में 10 रन बने। कोहली ने अंतिम ओवर में सैम्स की पहली गेंद छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर फिंच को कैच दे बैठे। पंड्या ने हालांकि पांचवीं गेंद पर चौके के साथ भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने पहले चार ओवर में 56 तो अंतिम पांच ओवर में 63 रन जोड़े। भारत की ओर से स्पिनरों ने प्रभावित किया। अक्षर पटेल (33 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें युजवेंद्र चहल (22 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में बिना विकेट के 50 रन) और भुवनेश्वर कुमार (तीन ओवर में 39 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ग्रीन ने आस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने कप्तान आरोन फिंच (07) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.3 ओवर में 44 रन जोड़े। ग्रीन ने भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में लगतार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर अगले ओवर में अक्षर पर भी दो चौके मारे। ग्रीन ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन बटोरे। अक्षर ने फिंच को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई लेकिन ग्रीन ने अगली तीन गेंद पर तीन चौके मारे और चौथे ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया।
Read More : Horoscope Today: इन राशियों पर बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा, हर मनोकामना होगी पूरी
ग्रीन ने भुवनेश्वर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में राहुल को कैच दे बैठे। आस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में दो विकेट पर 66 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (06) अक्षर के सटीक निशाने का शिकार होकर पवेलियन लौटे जबकि युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ (09) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराके आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 84 रन किया। जोश इंग्लिस (24) और डेविड ने इसके बाद 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। डेविड ने हर्षल पटेल का स्वागत लांग आफ पर छक्के के साथ किया।
अक्षर ने अगले ओवर में इंग्लिस को बैकवर्ड प्वाइंट पर रोहित के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया और फिर इसी ओवर में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मैथ्यू वेड (01) को अपनी ही गेंद पर लपका। डेविड ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर पर लगातार दो छक्कों और एक चौके से 21 रन बनाए। बुमराह के अगले ओवर में सैम्स ने एक छक्के और एक चौके से 18 रन जोड़े। हर्षल के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्के के साथ डेविड ने 25 गेंद में आस्ट्रेलिया के लिए पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद रोहित को कैच दे बैठे।
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
9 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
9 hours agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
9 hours ago